रेलवे के सभी डिब्बों और इंजन में लगेंगे CCTV कैमरे : यात्रियों की सुरक्षा को और बेहतर बनाने के लिए रेलवे ने अपने सभी डिब्बों और इंजन में CCTV कैमरे लगाने का फैसला किया है. अब देशभर के 74,000 डिब्बों और 15,000 लोकोमोटिव में आधुनिक तकनीक से लैस CCTV कैमरे लगाए जाएंगे.इस फैसले के तहत हर कोच में 4 डोम टाइप CCTV कैमरे – दो‑दो दोनों दरवाजों के पास – और हर लोकोमोटिव में 6 कैमरे लगाए जाएंगे. इसमें इंजन के आगे, पीछे और दोनों तरफ एक‑एक कैमरा, साथ ही आगे और पीछे के केबिन में एक‑एक डोम कैमरा और दो डेस्क‑माउंटेड माइक्रोफोन भी शामिल होंगे।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने इस परियोजना की समीक्षा बैठक की. इसमें रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में अधिकारियों ने बताया कि नॉर्दर्न रेलवे के लोको और कोचों में सफल परीक्षण भी किए जा चुके हैं. रेल मंत्री ने प्रोजेक्ट को देशभर में लागू करने की मंज़ूरी दी।
तेज़ रफ्तार और कम रोशनी में भी मिलेगी स्पष्ट रिकॉर्डिंग
रेलवे के अधिकारियों ने जानकारी दी कि इन कैमरों की क्वालिटी बेहतरीन होगी और ये STQC सर्टिफाइड होंगे. रेल मंत्री ने निर्देश दिए कि तेज रफ्तार (100 किमी प्रति घंटा से अधिक) पर चलती ट्रेनों में भी फुटेज की क्वालिटी बनी रहे और कम रोशनी में भी रिकॉर्डिंग साफ हो. साथ ही, CCTV से मिले डेटा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल की संभावनाएं तलाशने को भी कहा गया, ताकि सुरक्षा को और मज़बूत बनाया जा सके।
यात्रियों की निजता का ध्यान रखते हुए सुरक्षा
रेलवे ने बताया कि ये कैमरे कोच के भीतर आम आवाजाही वाले क्षेत्रों में लगाए जाएंगे, जिससे यात्रियों की निजता बनी रहे और साथ ही असामाजिक तत्वों और गिरोहों पर नज़र रखी जा सके. इस कदम से ट्रेनों में अपराध की घटनाओं को कम करने में भी मदद मिलेगी.रेलवे के इस आधुनिक निगरानी तंत्र से यात्रियों को न सिर्फ़ सुरक्षित सफर का भरोसाSelect 2025 में नए अंदाज में रिलीज होगी ‘बाहुबली’ 2025 में नए अंदाज में रिलीज होगी ‘बाहुबली’ मिलेगा, बल्कि रेलवे की छवि भी एक आधुनिक, सुरक्षित और यात्री‑केंद्रित सेवा के रूप में और मज़बूत होगी।