रौशनी के महापर्व दिवाली के अवसर पर बिजली की मांग बढ़ने के कारण उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने विशेष तैयारी की है। इस बार भी यूपीसीएल ने दिवाली के दौरान अतिरिक्त बिजली का इंतजाम किया है, ताकि उपभोक्ताओं को बिना किसी समस्या के बिजली मिल सके।
पिछले दो वर्षों में दिवाली के दौरान बिजली की मांग में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी गई है। 2022 में दिवाली के समय बिजली की मांग आम दिनों के मुकाबले लगभग 10 प्रतिशत बढ़ी थी, जबकि 2023 में यह वृद्धि करीब 12 प्रतिशत तक पहुंच गई। यूपीसीएल के निदेशक परिचालन, एमआर आर्य ने इस बार भी अतिरिक्त बिजली की व्यवस्था करने की जानकारी दी।
उत्तराखंड जल विद्युत निगम (यूजेवीएनएल) का वर्तमान में उत्पादन लगभग एक करोड़ यूनिट चल रहा है। निगम के प्रबंध निदेशक संदीप सिंघल ने दिवाली के दौरान सभी पावर हाउस को संचालित रखने के निर्देश दिए हैं और सभी अधिकारियों को इन पावर हाउस में मुस्तैद रहने की सलाह दी गई है।
यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने कहा कि खंड स्तर पर बिजली आपूर्ति की कड़ी निगरानी की जाएगी। यदि कहीं भी बिजली की कटौती होती है, तो संबंधित एसडीओ को तुरंत अपने उच्च अधिकारियों को सूचित करना होगा। यदि आपूर्ति में कोई समस्या उत्पन्न होती है, तो यूपीसीएल मुख्यालय में निदेशक परिचालन तक सूचना भेजनी होगी ताकि न्यूनतम समय में आपूर्ति को बहाल किया जा सके।
इस प्रकार, दिवाली के दौरान बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए यूपीसीएल ने सभी आवश्यक कदम उठाए हैं, ताकि उपभोक्ताओं को कोई कठिनाई न हो और वे इस महापर्व को खुशी से मना सकें।