लड़की कुम्भ लड़का गंगा – यहाँ हुआ जन्म : उत्तर प्रदेश के संगम नगरी में 13 जनवरी से आयोजित होने वाले महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर चल रही है. इसी बीच महाकुंभ की विधिवत शुरुआत से पहले महाकुम्भनगर में स्थापित अस्थाई अस्पताल ने सेवाएं देना शुरू कर दिया है. सेवाओं देने के दूसरे दिन अस्पताल में एक बच्ची का जन्म हुआ है. वहीं, अस्पताल और परिजनों की सहमति से बच्ची का नाम ” गंगा” रखा गया है. इससे पहले रविवार को डॉक्टर दुबे की टीम ने महाकुंभ में पहले बेबी बॉय की डिलीवरी कराई, जिसे कुंभ नाम दिया गया था।
रविवार को हुई थी पहली डिलीवरी…
गौरतलब है कि महाकुम्भनगर में बने अस्थाई अस्पताल में रविवार को पहली डिलीवरी हुई थी जिसमें 20 वर्षीय कौशांबी निवासी महिला सोनम को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी. सेंट्रल हॉस्पिटल में डॉक्टर गौरव के नेतृत्व में डॉक्टर नूपुर और डॉक्टर वर्तिका ने यह डिलीवरी संपन्न कराई थी. जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
बांदा से आई महिला ने दिया बच्ची को जन्म…
बता दें कि आज महाकुम्भनगर में बने सेंट्रल हॉस्पिटल में पहली कन्या ने जन्म लिया है. डॉ गौरव के साथ डॉ प्रमिला और डॉ पोंशी की टीम ने अपराह्न 12 बजकर 08 मिनट पर कन्या की सकुशल डिलीवरी संपन्न कराई. उन्होंने बताया कि बांदा जिले की निवासी शिवकुमारी और राजेल महाकुंभ में जन्मी कन्या को मां गंगा का आशीर्वाद मान रहे हैं. इसी वजह से परिजनों ने इसका नाम गंगा रखा है।
महाकुंभ अब तक दो सफल डिलीवरी
रविवार को 20 वर्षीय सोनम अपने पति राजा के साथ महाकुंभ मेला क्षेत्र में पहुंची थीं. यह परिवार वहां काम की तलाश में आया था. सोनम को तेज प्रसव पीड़ा होने पर सेंट्रल अस्पताल लाया गया, जहां महिला डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे भर्ती कर लिया. योगी सरकार ने महाकुंभ में करोड़ों लोगों की आमद को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं के विशेष प्रबंध किए हैं. मेला क्षेत्र के परेड में स्थित 100 बेड का सेंट्रल अस्पताल पूरी तरह से क्रियाशील है और कई दिनों से सेवा दे रहा है.महाकुंभ के सेंट्रल अस्पताल में ओपीडी, सामान्य वार्ड, प्रसव केंद्र और आईसीयू जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. यहां बड़ी संख्या में मरीजों का इलाज भी शुरू हो चुका है. इसी के तहत, अस्पताल ने अब तक दो सफल डिलीवरी कराई हैं।