प्रशांत किशोर हिरासत में : यह खबर इस समय की है, जब बिहार के पटना में BPSC (बिहार लोक सेवा आयोग) की परीक्षा को रद्द करवाने की मांग को लेकर प्रशांत किशोर ने आमरण अनशन पर बैठे थे। पुलिस ने तड़के सुबह करीब चार बजे उन्हें और उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया और गांधी मैदान से हटा दिया। प्रशांत किशोर, जो ‘जन सुराज’ पार्टी के नेता हैं, BPSC के 70वें प्री एग्जाम को रद्द करने की मांग कर रहे थे।
पुलिस ने उन्हें और उनके साथ प्रदर्शन कर रहे अन्य लोगों को एंबुलेंस में लेकर AIIMS (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) भेजा। धरनास्थल पर पुलिस की कार्रवाई के दौरान बवाल हुआ, जब प्रदर्शनकारी लोग एंबुलेंस के सामने लेट गए। इसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा और लोगों को हटाना पड़ा।
जन सुराज पार्टी ने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया है, और पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल से बयान जारी किया गया है कि पुलिस ने जबरन प्रशांत किशोर को उठाया और उन्हें अन्य लोगों से अलग कर दिया। पुलिस ने इस दौरान गांधी मैदान में किसी को भी जाने से रोक लगा दी है।