वन अग्नि कांड से पहले हुआ मॉक ड्रिल : जनपद के आपदा कंट्रोल रूम में विभिन्न ग्रामीणों, व्यक्तियों से और पुलिस नियंत्रण कक्ष से भी कई कॉल प्राप्त हो रही हैं कि औली-रायपुर (मसूरी डिवीजन) और थानो-देहरादून डिवीजन में वनाग्नि की घटना की सूचना प्राप्त हुई।
कंट्रोल रूम से संबंधित रेंजर अधिकारियों (ROs) से समन्वय स्थापित कर लिया है। घायलों कों अस्पताल भेजा गया और टीम लोकेशन पर रवाना हुई।