केवल 125 रुपये में मिलेगी सरकारी जॉब :उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर 24 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद अभ्यर्थियों को 2 अप्रैल 2025 तक अपने आवेदन पत्र में करेक्शन करने का भी मौका मिलेगा।
200 पदों पर होगी भर्ती (UPPSC PCS 2025 Exam)
यूपी पीसीएस 2025 के तहत आयोग कुल 200 पदों पर भर्ती करेगा। इसके अलावा, आयोग ने यूपीपीएससी सहायक वन संरक्षक और क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा भर्ती परीक्षा 2025 का भी नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें सहायक वन संरक्षक के 10 पद शामिल हैं। आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि पदों की संख्या घटाई या बढ़ाई जा सकती है। गौरतलब है कि पिछले साल यूपीपीएससी पीसीएस के 220 पदों के लिए पांच लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।
UPPSC PCS के लिए योग्यता एवं आयु सीमा
यूपी पीसीएस 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी चाहिए।
आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है।
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
UPPSC PCS की एप्लीकेशन फीस कितनी है?
जनरल, EWS और OBC श्रेणी के उम्मीदवारों को 125 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा।
SC/ST श्रेणी के लिए 65 रुपए और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 25 रुपए आवेदन शुल्क तय किया गया है।
ऐसे करें आवेदन ( How To Apply for UPPSC PCS 2025)
सबसे पहले यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर दिए गए “One Time Registration” टैब पर क्लिक करें।
मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
अब अपनी डिटेल्स दर्ज करें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
एप्लीकेशन फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।
परीक्षा तिथि और चयन प्रक्रिया
यूपी पीसीएस 2025 परीक्षा तीन चरणों में होगी:
प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) – 12 अक्टूबर 2025 को संभावित तिथि।
मुख्य परीक्षा (Mains) – प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे।
इंटरव्यू (Interview) – मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।