उत्तराखंड के गोदाम से राशन खत्म: उत्तराखंड में फ्री गेहूं, चावल, चीनी ना मिलने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, देहरादून जिले में गूलरघाटी स्थित खाद्य गोदाम में जिलाधिकारी ने 26 मार्च को खाद्य गोदाम का निरक्षण किया था तब कई अनियमतायएं सामने आई थी, अनाज के सैंपल फेल होने पर जिलाधिकारी ने कई कुंतल अनाज नष्ट करने के निर्देश दिए थे।
इसके बाद वरिष्ठ विपणन अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया था, सस्पेंड होने के बाद से गोदाम से 203 राशन की दुकानों को अप्रैल का राशन जारी नहीं हो पाया है, जिससे हजारों उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वे दुकानों के चक्कर काट रहे हैं, गोदाम से देहरादून के 203 डीलरों के साथ दूसरे जिलों में भी अनाज की सप्लाई होती है, सभी जगह सप्लाई प्रभावित हो गई है।
जिला पूर्ति अधिकारी के मुताबिक, देहरादून में दो गोदाम हैं, ट्रांसपोर्टनगर वाले गोदाम से सप्लाई सुचारु है पर, गूलरघाटी वाले गोदाम से वितरण नहीं हो पाया हालांकि, 203 दुकानों में से 45 को दूसरे गोदामों से राशन जारी करवा दिया है, जिलाधिकारी के निरीक्षण के बाद चावल का लॉट रिजेक्ट किया गया था, नए चावल जल्द पहुंच जाएंगे, गोदाम में राहुल नए वरिष्ठ विपणन अधिकारी बने हैं,उन्होंने ज्वाइन कर लिया है।