मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में आज उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में बारिश होगी. गौरतलब है कि ये तीनों चारधाम वाले जिले हैं. उत्तरकाशी में यमुनोत्री और गंगोत्री धाम हैं. इन दोनों धामों के कपाट 30 अप्रैल को खुल रहे हैं. रुद्रप्रयाग में केदारनाथ धाम है. बाबा केदार के कपाट 2 मई को खुलेंगे. चमोली में बदरीनाथ धाम स्थित है. बदरीविशाल के कपाट 4 मई को खुलने जा रहे हैं. उधर कुमाऊं में पिथौरागढ़ जिले में बारिश का अनुमान है
इधर केदारनाथ धाम में पिछले तीन दिन से दोपहर बाद बारिश हो रही है. इससे यहां पहुंचे स्थानीय लोगों के साथ ही व्यापारी एवं पुनर्निर्माण कार्य में लगी अनेक कंपनियों के कार्मिकों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. सबसे बड़ी दिक्कत बारिश के बीच गौरीकुंड से 16 किमी पैदल मार्ग होते हुए धाम पहुंचना है. इसके साथ ही केदारनाथ धाम में टेंट लगाने और अन्य कामों में जुटे लोगों को परेशानी हो रही है।
पुननिर्माण कार्यों में जुटी बुड स्टोन के साथ ही कई अन्य कम्पनियों के सामने भी बारिश से कई तरह की चुनौतियां आ रही हैं. बारिश में भीगकर काम करने से मजदूरों का स्वास्थ्य खराब होने का खतरा बना है. रविवार को केदारनाथ धाम में एक ही घंटा मौसम खुला रहा, जबकि सुबह भी बारिश हुई और फिर दोपहर बाद से लेकर शाम तक रिमझिम बारिश लगी रही. हिमालय की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी भी हुई है।
बता दें कि अब केदारनाथ यात्रा शुरू होने में महज 12 दिन का समय शेष रह गया है. ऐसे में यात्रा तैयारियों को समय पर पूरा करने में भी यात्रा से जुड़े विभागों के सामने भी बड़ी चुनौती है. वुड स्टोन के प्रभारी सोबन सिंह बिष्ट ने बताया कि रविवार को दिनभर केदारनाथ में बारिश रही. हालांकि एक घंटे मौसम साफ रहा. बारिश से यात्रा तैयारियां करने में दिक्कतें आ रही है।.