मुख्यमंत्री धामी ने दिए जांच के आदेश :- अल्पसंख्यक छात्रों की राष्ट्रीय छात्रवृत्ति में हुए घोटाले पर सीएम पुष्कर धामी ने SIT जांच के आदेश दिए हैं।
इस बारे मे मीडिया से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में जो बातें सामने आई हैं। उसमें पता चला है कि छात्रों की छात्रवृत्ति को गलत तरीके से विड्रॉल किया गया है।
यहां तक कि सरस्वती विद्या मंदिर जैसे संस्थानों को अल्पसंख्यक और अन्य धर्म के तहत दिखाया गया है। जो कभी नहीं हो सकता है इसलिए इस पर जांच के आदेश दिए गएहैं।
शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह की छात्रवृत्ति घोटाले को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। इसमें इतनी सख्त कार्रवाई होगी कि आगे भविष्य में कोई भी इसकी पुनरावृति करने की सोचेगा भी नहीं।