हरियाणा से भागकर हरिद्वार पहुँचे दो नाबालिग बच्चे, पुलिस ने हरकी पैड़ी से किया सकुशल बरामद :- हरियाणा के कुरुक्षेत्र से नाराज होकर घर से निकले दो नाबालिग बच्चे हरिद्वार पहुँच गए, जिनकी लोकेशन हरकी पैड़ी क्षेत्र में मिली।
सूचना मिलते ही एसएसपी हरिद्वार ने तत्काल कोतवाली नगर पुलिस को बच्चों की तलाश के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने घाट-घाट और गलियों में सघन चेकिंग के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सक्रियता दिखाते हुए दोनों बच्चों को हरकी पैड़ी से सकुशल बरामद कर लिया।
प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि बच्चों ने पढ़ाई के दबाव और मोटरसाइकिल की मांग पूरी न होने पर यह कदम उठाया था।
पुलिस ने परिजनों को हरियाणा से बुलाकर दोनों बच्चों को सुरक्षित सुपुर्द किया।
अपने बच्चों को सकुशल पाकर परिजनों ने हरिद्वार पुलिस और एसएसपी का आभार जताया। इस अवसर पर पुलिस ने सभी अभिभावकों से अपील की कि बच्चों पर अनावश्यक दबाव न डालें और उनसे संवाद बनाकर रखें, ताकि भविष्य में ऐसे कदमों को रोका जा सके।