नया फोन लेने पर भी डिलीट नहीं होगी कॉल हिस्ट्री, एक क्लिक में ऐसे निकालें :- आपने कब और किसको फोन किया है, यह जानने के लिए अपनी कॉल हिस्ट्री देख सकते हैं। कई विभिन्न और जरूरी कारणों से लोगों को अपनी कॉल हिस्ट्री की जरूरत होती है।
इससे आपको जरूरी कॉन्टैक्ट की जानकारी भी मिल जाती है। नया फोन बदलने पर भी कॉल हिस्ट्री डिलीट हो जाती है। ऐसे में भी आप कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हैं।
अगर आप जियो यूजर्स हैं और अपनी कॉल हिस्ट्री देखना चाहते हैं तो यह बहुत आसान है। आप कई तरीकों से अपनी कॉल हिस्ट्री देख सकते हैं। इसके लिए कोई किसी ऐप की जरूरत नहीं है। आप जियो की ऑफिशियल वेबसाइट, ऐप और यहां तक की व्हाट्सऐप से भी अपने जियो नंबर की कई महीने पुरानी कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हैं।
MyJio पर जाकर फॉलो करें ये स्टेप्स
स्टेप 1- अगर आप अपनी कॉल हिस्ट्री देखने चाहते हैं तो आपको अपने डिवाइस में MyJio ऐप ओपन करना होगा।
स्टेप 2- इसके बाद सबसे ऊपर दिए गए प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
स्टेप 3- फिर आपको My Usage में जाना होगा। यहां Calls सेक्शन में जाएं।
स्टेप 4- अब आपको कई कॉल्स दिख जाएंगे।
स्टेप 5- इसके बाद आपको नीचे आना है और Do You Want to view detailed usage Statement के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 6- यहां आप सात दिन, 15 दिन, 30 दिन और कस्टम डेट में से अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते हैं।
स्टेप 7- फिर E-mail के जरिए डिटेल चाहिए तो इसका ऑप्शन सिलेक्ट कर लें और नीचे दिए गए ब्लू बटन पर क्लिक कर दें।
स्पेट 8- इससे आप देख पाएंगे कि आपने किस नंबर पर कितनी देर और किस समय कॉल की थी।
वेबसाइट के लिए अपनाएं यह तरीका
स्टेप 1- ब्राउजर पर जियो लॉगिन पेज ओपन करें। फिर अपने नंबर से लॉगिन कर लें। इसके लिए नंबर डालने के बाद उस पर एक OTP आएगा, जो स्क्रीन पर दिए गए नंबर पर डालना होगा।
स्टेप 2- अब Statement सेक्शन पर जाएं। फिर समय सिलेक्ट करें। अब View Statement पर क्लिक कर दें।
स्टेप 3- फिर Usage Charges पर जाएं और वॉयस सिलेक्ट कर लें।
स्टेप 4- इसके बाद क्लिक हेयर पर क्लिक करके हिस्ट्री देख लें।
व्हाट्सऐप से भी देख सकते हैं कॉल हिस्ट्री
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, 91 7000770007 व्हाट्सऐप नंबर पर My Account Statement लिखकर भेज दें। इसके बाद आपको एक लिंक आएगा। लिंक पर क्लिक करते ही आप जियो ऐप पर पहुंच जाएंगे और आपकी कॉल हिस्ट्री ओपन हो जाएगी।