जनसंपर्क प्रशासन की प्राथमिकता : – डीएम सविन बंसल लगातार जनता से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि जनता से सीधा जुड़ाव ही प्रशासन की सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
उनका कहना है कि जनसंपर्क के माध्यम से प्राप्त होने वाली प्रतिक्रियाएँ और सुझाव न केवल प्रशासनिक कार्यप्रणाली को दिशा देते हैं, बल्कि शासन पर जनता के विश्वास को और मज़बूत भी बनाते हैं।
यही माध्यम है, जिससे सामाजिक क्षेत्रों और पूंजीगत ढाँचा निर्माण में किए जा रहे निवेश का अधिकतम लाभ जनता तक पहुँच पाता है। डीएम बंसल ने बताया कि चाहे जनता दर्शन हों, मैदानी निरीक्षण हों या बहुद्देशीय शिविर, इन सभी का उद्देश्य यही है कि आमजन की समस्याओं का त्वरित और समयबद्ध समाधान किया जा सके।
जहाँ कहीं स्थल निरीक्षण या प्रतिवेदन की आवश्यकता होती है, उसे भी प्राथमिकता से निपटाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया से विभागीय स्तर पर होने वाली देरी कम होती है और अधिकारियों की जवाबदेही बढ़ती है।
डीएम सविन बंसल ने आश्वासन दिया कि इस प्रणाली को आगे और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा, ताकि प्रशासन और जनता के बीच विश्वास व सहयोग की कड़ी और मजबूत हो सके।
