पाकिस्तान पर भारत की जीत सेना को समर्पित :- एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने जन्मदिन पर मिली जीत को सेना के जवानों और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों को समर्पित किया. वहीं कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी कर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रविवार को एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मिली बड़ी जीत को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बहादुरी दिखाने वाले सेना के जवानों को समर्पित किया है. भारतीय कप्तान ने पहलगाम आतंकी हमले में पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़े होने की प्रतिबद्धता भी जताई ।
पीरियड्स के दौरान इन बातों का रखे ध्यान
सूर्यकुमार यादव का जन्मदिन, पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत और उसमें उनकी फिनिशर वाली पारी. भारतीय कप्तान के लिए मैच का दिन बेहद यादगार रहा. मैच के बाद पुरस्कार समारोह के लिए जब वह आए तो संजय मांजरेकर ने ‘हैप्पी बर्थ डे’ कहते हुए उनका स्वागत किया ।
भारत को दिया रिटर्न गिफ्ट
जन्मदिन के लग रहे नारों के बीच भारतीय कप्तान ने कहा कि भारत को रिटर्न गिफ्ट देकर अच्छा लग रहा है. हम ऐसी ही जीत की सोच रहे थे. मैं अंत तक रुककर बल्लेबाजी करना चाहता था. हमारे लिए यह मैच सिर्फ एक मैच की तरह ही था. हम सभी विरोधियों के लिए एक जैसी तैयारी करते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी हमने इसी मानसिकता से जीता था।
सूर्यकुमार यादव ने कहा – यह सही समय है और मैं बस कुछ कहना चाहता हूं. हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं और अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं. इस जीत को अपने सभी सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं, जिन्होंने बहुत बहादुरी दिखाई. आशा है कि वे हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे और हमें जब भी मैदान पर मौका मिलेगा, उन्हें मुस्कुराने की वजह देंगे।