सुदूरवर्ती क्षेत्र मोरी में एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा लगायी गयी चौपाल :- पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सरिता डोबाल ने जनपद के दूरस्थ क्षेत्र मोरी में पहुंचकर थाना मोरी पर जनजागरुकता चौपाल आयोजित की, चौपाल में उनके द्वारा वरिष्ठ नागरिकों तथा आमजनता के लोगों को साइबर अपराध तथा अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति सजग करते हुये सभी से सुरक्षा एवं शान्ति,कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी।
तुलसी के पत्तों का पानी पीने के फायदे
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को वर्तमान के डिजिटल युग में साइबर ठगों से सचेत रहने की हिदायत देते हुये विभिन्न तरीकों के साइबर अपराध जैसे-डिजिटल अरेस्ट, फिसिंग ईमेल, अनजान कॉल मैसेज, फर्जी लिंक, AI जनरेटेड, वॉइस क्लोनिंग, फर्जी रिश्तेदार या परिचित बनकर धोखाधड़ी आदि के सम्बन्ध में व्यापक जानकारी देते हुये साइबर धोखाधडी से सम्बन्धित घटित प्रकरणों का उदाहरण देकर जागरुक किया गया तथा फोन पर किसी के साथ अपना OTP या बैंक अथवा अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने की हिदायत दी गयी।
ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लेन-देन करते समय सावधानी बरतने के साथ साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 व डायल 112 की उपयोगिता बताई गयी। इस दौरान उनके द्वारा स्थानीय लोगों को नशे के दुष्प्रभाव, महिला सम्बन्धी अपराध, बाल अपराध, बाल विवाह तथा अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति भी जागरुक किया गया।