पर्यटन के क्षेत्र में उत्तराखंड दिनों दिन नए आयाम स्थापित करते जा रहा :- उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में अब सरकार गंभीरता से आगे कदम बढ़ा रही है। इस कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए नए स्थान चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं।
वही उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 48,676 लाख रुपए की योजनाओं को स्वीकृति मिली है, जो पर्यटन के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेंगी।
बतौर अपर सचिव अभिषेक रोहिला ने कहा कि सरकार पर्यटन के क्षेत्र में विकास करने के लिए संकल्पबद्ध है जहां एक और चार धाम की सफल यात्रा से उत्तराखंड के लोगों को रोजगार मिलता है तो वही वेडिंग डेस्टिनेशन और सरकार द्वारा बढ़ाए जा रहे अन्य कदमों से राज्य में पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है।