UPCMYogiInUttarakhand : कोटद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री योगी , किए सिद्धबली बाबा के दर्शन, बहन से मिलकर शोक संतप्त परिवार को दी सांत्वना ;- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड के कोटद्वार पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने विश्व प्रसिद्ध श्री सिद्धबली बाबा मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना की।
सरसों का तेल और लहसुन के फायदे
मंदिर में दर्शन के बाद सीएम योगी लकड़घाट (लकड़ी पड़ाव) स्थित अपने बहनोई के घर पहुंचे। कुछ दिन पहले ही उनके जीजा घनश्याम सिंह का निधन हो गया था। शोक की इस घड़ी में योगी आदित्यनाथ ने अपनी बहन और परिजनों से मुलाकात की तथा उन्हें ढाढस बंधाते हुए सांत्वना दी।
परिजनों के साथ कुछ देर बैठने और बातचीत करने के बाद मुख्यमंत्री वापस लौट गए। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे और बड़ी संख्या में समर्थक तथा स्थानीय लोग एक झलक पाने के लिए मौजूद रहे।
