GaneshGodiyaalUltimatum : गणेश गोदियाल का धामी सरकार को अल्टीमेटम :- पहाड़ में सर्दी भले चरम पर हो लेकिन सड़क पर सियासत गर्म है। अंकिता प्रदेश की बेटी थी जिसकी मौत का पूरा सच आज भी रहस्य बना हुआ है। अब एक बार फिर इस संवेदनशील मामले को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने दिल्ली में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.गणेश गोदियाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक वायरल वीडियो को चलाया और बीजेपी सरकार पर अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर फिर से निशाना साधा।
तुलसी के पत्तों का पानी पीने के फायदे
कांग्रेस ने अपने कार्यालय में जो वीडियो चलाया, उसमें एक महिला कह रही है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड के समय वहां पर ‘गट्टू’ नाम का एक व्यक्ति भी था, उसी को महिला VIP बता रही है, जिसका जिक्र इस केस में सबसे ज्यादा हुआ है. हालांकि, इस वीआईपी का नाम अब तक सामने नहीं आया है. महिला ने वीडियो में अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद रिजॉर्ट पर की गई बुलडोजर की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं।
उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस वीडियो ने बीते दो दिनों से उत्तराखंड में धूम मचा रखी है. गणेश गोदियाल ने बताया कि इस वीडियो में जो महिला अंकिता भंडारी हत्याकांड के बारे में बता रही है कि वो खुद को बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की पत्नी कहती है।
इस महिला ने दावा भी किया है कि सुरेश राठौर के ऑडियो रिकॉर्डिंग इनके पास हैं, जो सोशल मीडिया पर मौजूद है. गणेश गोदियाल के मुताबिक वो वीडियो उस तरह की हैं जिन्हें वो कांग्रेस के प्लेटफार्म पर दिखा नहीं सकते हैं।
पढ़िए पीसीसी अध्यक्ष ने क्या कहा –
सरकार जल्द से जल्द अंकिता भंडारी केस में सुप्रीम कोर्ट जज की अध्यक्षता में CBI जांच करवाए।
अगर उत्तराखंड सरकार अगले 10-12 दिनों में CBI जांच नहीं करवाती है तो- हम अंकिता को न्याय दिलवाने और इस मामले में CBI जांच की मांग को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे।
गणेश गोदियाल ने उत्तराखंड के बीजेपी संगठन और सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने सत्ता की पूरी ताकत अंकिता भंडारी हत्याकांड को दबाने और वीआईपी की बचाने में लगाई. आज उनकी पार्टी के नेता के वीडियो में ही VIP का नाम सामने आया, फिर सरकार चुप है. गोदियाल ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने अब भी इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और सीबीआई जांच नहीं कराई तो कांग्रेस गढ़वाल मंडल मुख्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन करेगी।
