RudraprayagPolice : रुद्रप्रयाग पुलिस ने नव वर्ष पर संभाली कमान :- रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोण्डे ने नव वर्ष के मौके पर जिले में आने वाले पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्थाएं किए जाने की जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से सुरक्षा संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं । एसपी अक्षय कोण्डे ने कहा कि पुलिस का मुख्य फोकस चोपता और उखीमठ क्षेत्र पर है, जहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं और अक्सर सेलिब्रेशन के मूड में रहते हैं।
सरसों का तेल और लहसुन के फायदे
इसी को देखते हुए पुलिस लाइन, विभिन्न थानों और ट्रैफिक यूनिट से अतिरिक्त फोर्स चोपता चौकी में तैनात की गई है।उन्होंने बताया कि चोपता क्षेत्र में हाल ही में हुई आग की घटना को ध्यान में रखते हुए वहां फायर टेंडर की भी व्यवस्था की गई है।
वहीं जिले के अन्य कस्बों मैधली, रुद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि, उखीमठ और गुप्तकाशी—में ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत किया गया है।
एसपी ने कहा कि ट्रैफिक ड्यूटियां आज से शुरू कर दी गई हैं और जब तक यातायात पूरी तरह सामान्य नहीं हो जाता, तब तक यह व्यवस्था दो से तीन तारीख तक जारी रहेगी ।
