यूपीएससी की प्रतिष्ठित सीडीएस परीक्षा पास कर 48 वी रेंक लाने वाले खटीमा के युवा ने सेना में लेफ्टिनेंट बनने का सपना
किया साकार :- खटीमा तहसील के टेढ़ाघाट निवासी दीपेंद्र सिंह धामी ने यूपीएससी की प्रतिष्ठित सीडीएस परीक्षा को पास कर देश भर में 48 वी रेंक प्राप्त की है। दीपेंद्र ने सेना में लेफ्टिनेंट बनने का सपना साकार कर खटीमा सहित पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। वहीं बेंगलौर से इंटरव्यू क्लियर करने के बाद दीपेंद्र अब मेडिकल परीक्षा पास कर 11 महीने की ट्रेनिंग चेन्नई ऑफिसर अकादमी में प्राप्त करेंगे।
दीपेंद्र ने प्रारंभिक एवं उच्च शिक्षा खटीमा के विद्यालयों से प्राप्त की है तथा वर्तमान में वह खटीमा महाविद्यालय में एमए राजनीतिक शास्त्र के छात्र हैं। दीपेंद्र छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के भी सदस्य हैं। दीपेंद्र इससे पहले दो बार सीडीएस की परीक्षा में असफल रहे हैं लेकिन मेहनत और लगन के बल पर उन्होंने यूपीएससी की सीडीएस परीक्षा पास कर देश भर में 48 वां स्थान प्राप्त कर सेना में लेफ्टिनेंट बनने का सपना साकार कर दिया।
दीपेंद्र की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों सहित पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं दीपेंद्र ने आर्मी अफसर की तैयारी कर रहे युवाओं को संदेश दिया है कि जो अपने लक्ष्य को लेकर जुनूनी ही रहते हैं उनको एक दिन सफलता जरूर मिलती है।
उन्होंने इस उपलब्धि के लिए अपनी माता-पिता को प्रेरणा का स्रोत बताया है। दीपेंद्र के पिता राम सिंह धामी उत्तराखंड क्रांति दल उधम सिंह नगर के जिला अध्यक्ष हैं जबकि उनकी माता प्रेमावती धामी एक सामान्य गृहणी हैं। वहीं दीपेंद्र की बड़ी बहन कनिका धामी सिविल परीक्षा की तैयारी कर रही है।