पेंशनर्स अब घर बैठे ही जान सकते हैं कि उनका बैंक खाता आधार से सीड है या नहीं। इसके लिए उन्हें माई आधार की वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर “बैंक सीडिंग स्टेटस” का विकल्प मिलेगा। उस पर क्लिक करने के बाद पेंशनर्स को अपना आधार नंबर टाइप करना होगा। इसके बाद उन्हें बैंक खाते की आधार सीडिंग की स्थिति प्राप्त हो जाएगी
भारत सरकार ने वृद्धावस्था, दिव्यांग और विधवाओं को मिलने वाली पेंशन के लिए बैंक खातों की आधार सीडिंग को अनिवार्य कर दिया है। इससे पेंशनर्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका बैंक खाता आधार से जुड़ा है। यदि ऐसा नहीं हुआ, तो उनकी पेंशन की राशि उनके खातों में नहीं पहुंच सकेगी।
समाज कल्याण विभाग और विभिन्न बैंक पेंशनर्स के बैंक खातों को आधार से सीड करने के लिए प्रयासरत हैं। सहायक समाज कल्याण अधिकारी राहुल आर्य ने दैनिक जागरण के प्रश्न पहर कार्यक्रम में पेंशनर्स से अपील की है कि वे अपने बैंक खातों की आधार सीडिंग कराएं ताकि उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।