चलती ट्रेन से कूदी एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा, सिर में आई गंभीर चोट; बताया क्यों किया ऐसा :- ‘प्यार का पंचनामा 2’ और ‘उजड़ा चमन’ जैसी फिल्मों में नज़र आईं एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी , जिसमें वे बुरी तरह घायल हुई हैं। खुद करिश्मा ने सोशल मीडिया पर ना सिर्फ यह खुलासा किया है, बल्कि इसके पीछे की वजह भी बताई है। घटना बुधवार की है। ‘रागिनी एमएमएस 2’ फेम करिश्मा मुंबई लोकल से चर्चगेट जा रही थीं। इसी दौरान उन्होंने चलती ट्रेन से छलांग लगाई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
पीरियड्स के दौरान इन बातों का रखे ध्यान
करिश्मा शर्मा चलती ट्रेन से क्यों कूद गईं?
करिश्मा शर्मा ने सोशल मीडिया पर घटना के बारे में बताया। उन्होंने लिखा है, “कल जब मैं एक शूट के लिए चर्चगेट जा रही थी तो मैंने साड़ी पहनी हुई थी और मैंने ट्रेन से यात्रा करने का फैसला लिया। जैसे ही मैं ट्रेन में सवार हुई, इसने रफ़्तार पकड़ ली। तभी मुझे ध्यान आया कि मेरी दोस्त ट्रेन नहीं पकड़ पाई है। डर के मारे मैंने ट्रेन से छलांग लगा दी और दुर्भाग्यवश मैं पीठ के बल गिरी और मेरा सिर ज़मीन से टकरा गया।”
तुलसी के पत्तों का पानी पीने के फायदे
करिश्मा आगे लिखती है, “मेरी पीठ में चोट आई है और मेरा सिर भी सूज गया है। मेरे शरीर पर चोट के निशान हैं। डॉक्टर्स ने मुझे MRI की सलाह दी है। ताकि यह साफ़ हो सके कि सिर में गंभीर चोट तो नहीं आई है। मुझे अभी एक दिन की निगरानी में रखा गया है। मुझे कल से बहुत दर्द हो रहा है, लेकिन मैं स्ट्रॉन्ग बनी हुई हूं। प्लीज मेरी रिकवरी के लिए प्रार्थना करें और अपना प्यार देते रहें। मेरे लिए यह बेहद मायने रखता है।”
क्लिक करें और देखें :- धारी देवी मंदिर पर फिर मंडरा रहा खतरा
करिश्मा शर्मा की दोस्त ने बताया हाल
करिश्मा की एक दोस्त ने भी सोशल मीडिया पर उनकी अस्पताल से एक तस्वीर पोस्ट की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “यकीन नहीं हो रहा कि ऐसा हो गया। मेरी दोस्त ट्रेन से गिर गई और उसे कुछ भी याद नहीं है। हमें वह ज़मीन पर गिरी मिली। हम उसे अस्पताल ले गए। डॉक्टर्स अभी भी स्थिति का पता लगा रहे हैं। प्लीज उसे अपनी दुआओं में याद रखें। गेट वेल सून बेब।”
