केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन शुरू: अगर आप भी अपने बच्चे का दाखिला केवी में कराने की सोच रहे हैं तो अलर्ट हो जाइये क्योंकि आज से ये प्रक्रिया शुरू हो रही है। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए क्लास 1 और बाल वाटिका में प्रवेश प्रक्रिया का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 मार्च 2025 से शुरू होगी, और इच्छुक अभिभावक 21 मार्च 2025 तक अपने बच्चों का आवेदन कर सकते हैं. कक्षा 1 के लिए आवेदन kvsonlineadmission.kvs.gov.in और बालवाटिका 1 व 3 के लिए balvatika.kvs.gov.in पर उपलब्ध होंगे.
KVS Admission 2025: महत्वपूर्ण तिथियां
कक्षा 1 और बाल वाटिका 1, 3 के लिए रजिस्ट्रेशन: 7 मार्च 2025 (सुबह 10 बजे)
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 21 मार्च 2025
कक्षा 1 की प्रथम चयन लिस्ट: 25 मार्च 2025
बालवाटिका की प्रथम चयन लिस्ट: 26 मार्च 2025
दूसरी चयन लिस्ट: 2 अप्रैल 2025
तीसरी चयन लिस्ट: 7 अप्रैल 2025
बालवाटिका-2 और कक्षा 2 से ऊपर (11वीं को छोड़कर) के लिए ऑफलाइन आवेदन: 2 से 11 अप्रैल 2025
इन कक्षाओं की प्रथम अनंतिम लिस्ट: 17 अप्रैल 2025
बालवाटिका-2 और कक्षा 2 से ऊपर के लिए प्रवेश प्रक्रिया: 30 जून 2025
कक्षा 11 में प्रवेश: सीटों की उपलब्धता के आधार पर 2 से 11 अप्रैल 2025 तक ऑफलाइन आवेदन किया जाएगा
यह भी पढ़ें: CISF में जॉब पाने का बेहतरीन मौका, 1161 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
आयु सीमा
कक्षा 1: 6 साल (31 मार्च 2025 तक)
बालवाटिका-1: 3 से 4 साल
बालवाटिका-2: 4 से 5 साल
बालवाटिका-3: 5 से 6 साल
कक्षा 2 और उससे ऊपर की कक्षाओं में प्रवेश
कक्षा 1 के अलावा अन्य कक्षाओं में दाखिला सीटों की उपलब्धता पर निर्भर करेगा. 2 से 11 अप्रैल 2025 तक ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है. अभिभावकों को संबंधित केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल कार्यालय में आवेदन फॉर्म जमा करना होगा.