DehradunTraffic : देहरादून में जल्द एआइ से नियंत्रित होगी ट्रैफिक व्यवस्था :- राजधानी में बढ़ते यातायात और सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए अब यातायात व्यवस्था आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) के हवाले की जा रही है। स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत एआइ आधारित ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे।
यातायात नियमों का उल्लंघन करते ही वाहन चालकों का आनलाइन चालान स्वतः ही कटकर वाहन स्वामी के रजिस्टर्ड मोबाइल पर आ जाएगा। जल्द ही राजधानी में ट्रायल के तौर पर सिस्टम शुरू किया जाएगा।
यातायात प्रबंधन के लिए इस समय पुलिस की ओर से रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन (आरएलवीडी) और स्पीड वायलेशन डिटेक्शन (एसवीडी) कैमरे लगाए गए हैं, जोकि रेड लाइट जंप एवं ओवर स्पीड वायलेशन के आनलाइन चालान करते है ।
यातायात पुलिस की ओर से जल्द राजधानी देहरादून के तिराहों-चौराहों पर ट्रायल शुरू किया जाएगा । रेड लाइट जंप, ओवर स्पीड, गलत लेन में वाहन चलाना, बिना हेलमेट या सीट बेल्ट, लेफ्ट टर्न फ्री न होने वालों का एआइ तत्काल चालान जनरेट करेगा और वाहन चालक के मोबाइल नंबर पर भेज देगा।
इसके अलावा हाई सिक्योरिटी नंबरं प्लेट न लगाने और जेब्रा क्रासिंग के आगे वाहन खड़ा करने वालों के भी तत्काल चालान होंगे। पुलिस अधिकारियों की मानें तो इससे चालानों की संख्या में काफी बढ़ोतरी होगी।
मौजूदा समय में यातायात पुलिस कैमरों से प्रतिमाह 10 हजार चालान करती है। एआइ शुरू होने के बाद इतने चालान एक ही दिन में कट जाएंगे। इस विषय पर बात करते हुए देहरादून के यातायात पुलिस उपाधीक्षक जगदीश चंद्र ने कहा इसको लेकर हमारे विभाग के द्वारा अभी टेंडर निकाले जाएंगे और यातायात तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
