औरग़ज़ेब ने निखारा अभिनेता अक्षय खन्ना का कैरियर : जिस औरंगज़ेब के नाम पर देश में हंगामा बरपा है जिस मुग़ल आक्रांता के नाम पर सियासत उफान पर है उसी ने एक डूबते कैरियर को आसमान की बुलंदी पर पहुंचा दिया है। जी है हम बात कर रहे हैं अभिनेता अक्षय खन्ना की जिन्होंने छावा (Chhaava) से बॉलीवुड में वापसी कर ली है। अभिनेता को सिल्वर स्क्रीन पर देखने का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे थे। एक्टर के अभिनय ने फिल्म पर चार चांद लगाने का काम किया था। बॉक्स ऑफिस पर भी मूवी ने जबरदस्त कलेक्शन किया था। इसी कड़ी में अब अभिनेता अभिनय का जलवा दिखाने साउथ सिनेमा में डेब्यू करने वाले हैं। अक्षय खन्ना की नई फिल्म और किरदार को लेकर भी जानकारी सामने आ गई है।
Chhaava में ‘औरंगजेब’ बनकर छाए अक्षय खन्ना
अक्षय खन्ना अब जल्द ही साउथ की पौराणिक सुपरहीरो फिल्म ‘महाकाली’ में नजर आने वाले हैं। खबरों की मानें तो उन्हें फिल्म के लिए आधिकारिक तौर पर साइन कर लिया गया है। तरन आर्दश ने फिल्म का पोस्टर एक्स पर शेयर करते हुए अभिनेता की कास्टिंग को कन्फर्म किया है।हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ है कि वह फिल्म में विलेन बनेंगे या हीरो का सरप्राइज देंगे। अगर अभिनेता मूवी में विलेन बनते हैं तो फैंस के लिए उन्हें साउथ विलेन के किरदार में देखना काफी मजेदार होगा।सूत्रों के मुताबिक, अक्षय का किरदार काफी खास होगा और प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स (PVCU) में एक बड़ा ट्विस्ट लाएगा। फिल्म की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन मेकर्स जोर-शोर से तैयारी में लगे हुए हैं। निर्देशक पूजा अपर्णा कोल्लुरु और निर्माता प्रशांत वर्मा इन दिनों कास्टिंग और बाकी प्लानिंग में जुटे हुए हैं।
बता दें कि PVCU की शुरुआत सुपरहीरो फिल्म ‘हनुमान’ से हुई थी, जो भगवान हनुमान पर आधारित थी और इसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला था। अब इसका सीक्वल ‘जय हनुमान’ बन रहा है, जिसमें ऋषभ शेट्टी नजर आएंगे। वहीं, ‘महाकाली’ इस ब्रह्मांड की तीसरी बड़ी फिल्म है, जो देवी काली पर आधारित होगी।इसके अलावा ‘अधीरा’ और मोक्षग्ना तेजा की एक अनाम फिल्म भी इसी ब्रह्मांड का हिस्सा होंगी। अक्षय खन्ना का इस यूनिवर्स से जुड़ना इसे और भी दिलचस्प बना सकता है।