उत्तराखंड में वन विभाग का बड़ा फैसला :- उत्तराखंड मे वन विभाग ने भूमि क़ो अतिक्रमण से बचाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया जिसमें अब वनो की जीओ फेंसिंग की जाएगी जिससे तय होगी की प्रदेश मे वन भूमि की बाउंडी कितनी हैं ।
आपको बता दें प्रदेश मे वन भूमि मे लगातार अतिक्रमण की शिकायतें मिलती रही हैं जिसको मुक्त कराने के लिए धामी सरकार ने बड़ा अभियान चलाया था जिसके तहत बड़ी जमीन वापस अतिक्रमण मुक्त कराकर वन विभाग में शामिल कराई गई।
मंत्री सुबोध उनियाल के अनुसार इससे पता चल पाएगा कौन सी ज़मीन प्राइवेट हैं और कौन सी वन भूमि की जमीन है।