Gmail यूजर्स के लिए बड़ी चेतावनी :- डिजिटल सुरक्षा के बढ़ते खतरे के बीच Google ने अपने लगभग 250 करोड़ Gmail यूजर्स के लिए अलर्ट जारी किया है. हैकर्स के हमलों को देखते हुए सभी यूजर्स से पासवर्ड बदलने और टू स्टेप वेरिफिकेशन (2FA) ऑन करने की सलाह दी गई है।
जानकारी मिली है कि इन साइबर हमलों के पीछे ‘ShinyHunters’ नामक हैकिंग ग्रुप हो सकता है, जो 2020 से सक्रिय है और माइक्रोसॉफ्ट, AT&T जैसे बड़े नामों के डेटा चोरी के मामले में शामिल रहा है. ये ग्रुप फिशिंग के जरिए यूजर्स को फंसाता है और उनकी संवेदनशील जानकारी चुराता है।
क्लिक करें और देखें :- धारी देवी मंदिर पर फिर मंडरा रहा खतरा
टू स्टेप वेरिफिकेशन क्यों जरूरी है?
टू स्टेप वेरिफिकेशन सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत प्रदान करता है. पासवर्ड के अलावा सेकेंडरी कोड की जरूरत होती है, जिससे अगर पासवर्ड लीक भी हो जाए, तो भी अकाउंट सुरक्षित रहता है. Google ने इसे हर यूजर के लिए जरूरी बताया है.
खतरे को समझें और बचाव करें
Gmail अकाउंट का इस्तेमाल बैंकिंग, शॉपिंग और सोशल मीडिया लॉगिन के लिए होता है, इसलिए हैक होने पर आपकी निजी जानकारी, पैसा और पहचान खतरे में पड़ सकती है. इसलिए, सावधानी और सुरक्षा उपाय बेहद जरूरी हैं।