Silver Jubilee Celebration of State Formation Day : पीएम मोदी के दौरे को एतिहासिक बनाने में जुटे आयुक्त विनय शंकर पांडे :- राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती उत्सव (Silver Jubilee Celebration of State Formation Day) में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का उत्तराखण्ड (Uttarakhand )आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। यह पहला अवसर है, जब देश के प्रधानमंत्री ऐसे महत्वपूर्ण आयोजन में राज्यवासियों का उत्साहवर्धन करेंगे।
तुलसी के पत्तों का पानी पीने के फायदे
प्रधानमंत्री के प्रस्तावित उत्तराखण्ड़ भ्रमण के दृष्टिगत आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पाण्डेय(Garhwal Commissioner Vinay Shankar Pandey), अपर सचिव मुख्यमंत्री बंशीधर तिवारी (Additional Secretary to Chief Minister Banshidhar Tiwari ) , जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल (District Magistrate Dehradun Savin Bansal) , महानिदेशक उद्योग सौरभ गहरवार (Director General of Industries Saurabh Gaharwar) , आईजी इंटेलिजेंस केएस नगन्याल (IG Intelligence KS Nagnyal) , आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप (IG Garhwal Rajiv Swaroop), एसएसपी अजय सिंह (SSP Ajay Singh) सहित अन्य अधिकारियों द्वारा आयोजन स्थल एफआरआई का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
सभी अधिकारियों द्वारा इस महत्वपूर्ण आयोजन को व्यवस्थित ढंग से आयोजित किये जाने के लिये हर प्रकार की व्यवस्था समय से पहले पूर्ण किये जाने पर भी विचार-विमर्श किया गया।
आयुक्त गढ़वाल द्वारा जिलाधिकारी सहित सभी विभागीय उच्चाधिकारियों को इस आयोजन को यादगार बनाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये गए।
आयुक्त गढ़वाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखण्ड़ से लगाव किसी से छिपा नहीं है। उत्तराखण्ड़ के विकास हेतु प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण भी जग जाहिर है। राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की उपस्थिति निश्चित रूप से राज्य एवं राज्यवासियों के लिए सम्मान की बात है।
