UttarakhandNews : मानव वन जीव संघर्ष में मुआवजा राशि बढ़ाकर 10 लाख की गई :- उत्तराखंड में मानव-वन्यजीव संघर्ष में मृतकों के परिजनों को अब 10 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा।
खाली पेट पपीता खाने के फायदे
सरकार ने नई दरों को मंजूरी देते हुए इसका जीओ जारी कर दिया है। वहीं पहले यह मुआवजा राशि 6 लाख थी जिसे बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दिया गया है।
बतौर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि जब प्रदेश में भाजपा सरकार बनी थी तब मानव वन्यजीव संघर्ष में 4 लाख का प्रावधान था वहीं विगत वर्ष हमने इसे बढ़ाकर 6 लाख कर दिया था।
सरसों का तेल और लहसुन के फायदे
वही इस वर्ष इसे बढ़ाकर 10 लाख कर दिया गया है उसके अलावा पहले यह प्रावधान था कि आंशिक रूप से या गंभीर रूप से घायल को मुआवजा दिया जाएगा लेकिन हमने यह निर्णय लिया है कि जितना भी खर्चा घायलों पर आएगा वह सरकार वहन करेगी।
