अवैध मजारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग, जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन :- हरिद्वार पहुंची हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने जिला अधिकारी मयूर दीक्षित से मुलाकात कर जिले में अवैध मजारों को हटाने की मांग का ज्ञापन सौंपा।
साध्वी प्राची ने साफ कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार लैंड जिहाद पर सख्त कदम उठा रहे हैं और अब समय आ गया है कि हरिद्वार में भी अवैध कब्जों पर बुलडोजर चले।
उन्होंने कहा कि सुमन नगर क्षेत्र में टिहरी विस्थापितों की करीब 10 बीघा भूमि पर अवैध मजार बनाई गई है।
साथ ही, भेल और वन विभाग की जमीनों पर भी कई अवैध मजार खड़ी कर कब्जा किया गया है। साध्वी प्राची ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इन पर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो साधु-संत सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।