रीलबाज़ी से लखपति बनने का आसान तरीका! : अगर आप इंस्टाग्राम पर रील बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो नमो भारत शॉर्ट फिल्म मेकिंक कंपटीशन में पार्टिसिपेट कर सकते हैं. इस कंपटीशन में कंटेंट क्रिएटर्स अपनी क्रिएटिविटी दिखाकर डेढ़ लाख रुपये का कैश प्राइज जीत सकते हैं. कंपटीशन की घोषणा एनसीआरटीसी ने की है. इसमें पार्टिसिपेट कैसे कर सकते हैं इसकी पूरी डिटेल्स यहां चेक करें. मैट्रो, ट्रेन आदि में रील्स बनाने का ट्रेंड आजकल काफी चल रहा है. कंटेंट क्रिएटर क्रिएटिविटी दिखाने के लिए रेलवे स्टेशन और ट्रेन को यूज कर रहे हैं।
ऐसे कई बार ऐसे मामले भी सामने आएं है जिनमें लोग अपनी जान का खतरा भी मोल लेते हैं. लेकिन अब कंटेंट किएटर को ये सब छुपकर नहीं करना पड़ेगा. अब आप बिना किसी डर के रील बना सकते हैं. रेलवे अब आपको ट्रेन और स्टेशन पर शॉर्ट वीडियो बनाने का मौका दे रहा है. इसके लिए आपको 1,50000 रुपये का ईनाम भी मिलेगा, इसकी पूरी डिटेल्स यहां पढ़ें. ये वीडियो आप नमो भारत शॉर्ट फिल्म मेकिंक कंपटीशन में भाग लेकर बना सकते हैं।
इस कंपटीशन की घोषणा नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (NCRTC) ने की है. सबसे अच्छी बात ये है कि आप वीडियो की स्टोरी खुद सलेक्ट कर सकते हैं. लेकिन इसकी कुछ कंडीशन्स हैं, वीडियो में आपको केवल RRTS स्टेशन और नमो भारत ट्रेन को क्रिएटिव तरीके से दिखाना है. क्रिएटर्स को शॉर्ट वीडियो शूट करने के लिए स्टेशन और नमो भारत ट्रेन का यूज करने के लिए किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना पड़ेगा. यही नहीं आप शॉर्ट फील्म को हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में बना सकते हैं।
आपकी फिल्म का साइज और क्वालिटी MP4 या MOV फॉर्मेट में 1080 मेगापिक्सल में बना होनी चाहिए. आपकी रील को समझ आए और उसमें क्वालिटी के साथ किसी भी तरह का कॉम्प्रोमाइज नही होना चाहिए।