एलिवेटेड सड़क मिलेगी जल्द : – देहरादून के लोगों को शानदार फर्राटा फरते सफर का मज़ा आने वाला है। ट्रेफिक की जाम भरी सड़कें और भीड़ भरे चौराहों से भी जल्द आज़ादी मिल जाएगी क्योंकि सीएम धामी ने लोक निर्माण विभाग की बड़ी योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि देहरादून में रिस्पना और बिंदाल नदी पर प्रस्तावित चार लेन एलिवेटेड सड़क परियोजना को शीघ्र गति दी जाए। उन्होंने देहरादून रिंग रोड (आशारोड़ी से मोहकमपुर) और यूटिलिटी डक्ट नीति पर भी तेजी से कार्य किया जाए।
रिंग रोड और एलिवेटेड कॉरिडोर प्रोजेक्ट को लेकर सीएम धामी सख्त
सीएम ने कहा कि सड़क निर्माण में नई तकनीकों को अपनाया जाए ताकि निर्माण टिकाऊ हो और भविष्य में मरम्मत की आवश्यकता कम पड़े। पुराने और जर्जर पुलों के पुनर्निर्माण तथा भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में जियोसिंथेटिक रिटेनिंग वॉल जैसी आधुनिक तकनीक का उपयोग करने पर बल दिया गया। उन्होंने सड़कें गड्ढा मुक्त रखने का विशेष अभियान चलाने को भी कहा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के केदारखंड और मानसखंड क्षेत्रों के बीच बेहतर सड़क कनेक्टिविटी बनाई जाए और देहरादून से हल्द्वानी, दिल्ली से हल्द्वानी और अन्य प्रमुख शहरों को जोड़ने वाली सड़कों को और सशक्त किया जाए। मसूरी और देहरादून के बीच यातायात दबाव कम करने के लिए वैकल्पिक मार्गों को विकसित करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. पंकज पाण्डेय ने बताया कि रिस्पना पर 11 किलोमीटर और बिंदाल नदी पर 15 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए पहली चरण की स्वीकृति मिल चुकी है। फिजिबिलिटी और हाइड्रोलॉजिकल स्टडी पूरी हो चुकी है और भू-अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है। देहरादून रिंग रोड और देहरादून-मसूरी कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट की रिपोर्ट भी पूरी हो चुकी है। इस बैठक में अवस्थापना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष विश्वास डाबर, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव सचिन कुर्वे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।