79वें स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस मुख्यालय में ध्वजारोहण, डीजीपी दीपम सेठ ने दिलाई शपथ :- 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डीजीपी दीपम सेठ द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई।
इस मौके पर डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान के प्रति निष्ठा, कर्तव्य पालन और देश की एकता एवं अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में स्वतंत्रता दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस बल को सदैव जनता की सुरक्षा और सेवा में तत्पर रहना चाहिए।