हैरान कर देगी गैंगस्टर पूजा किन्नर की क्राइम कुंडली :- गैंगस्टर के नाम तो आपने खूब सुने होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश की इकलौती किन्नर गैंगस्टर कौन है? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं. देश की इकलौती किन्नर गैंगस्टर का नाम है शाहिद उर्फ पूजा किन्नर. तो चलिए आपको बताते हैं इस पूजा किन्नर की कहानी।
गैंगस्टर पूजा किन्नर की क्राइम कुंडली
पूजा किन्नर लंबे समय से सहारनपुर में एक्टिव है. पूजा का गिरोह नवजात शिशु या शादी-ब्याह जैसे अवसरों पर पहुंचकर बधाई के नाम पर मोटी रकम की मांग करता था. ये रकम 21,000 से 51,000 तक मांगी जाती. लेकिन असली खेल तब शुरू होता जब कोई रकम देने से मना करता. पूजा की गैंग उसे धमकियां देती. गिरोह बद्दुआ देने या बच्चे को उठा ले जाने जैसी बातें कहकर लोगों को डराता. जिसके बाद डर के मारे लोग पैसे दे देते।
तुलसी के पत्तों का पानी पीने के फायदे
9 प्लॉट और 2 स्कूटी शामिल बरामद
लेकिन हैरानी वाली बात ये हैं कि, पूजा असल में कोई किन्नर नहीं है. दरअसल, इस व्यक्ति का असली नाम शाहिद है जिसने खुद का नाम पूजा बताकर न सिर्फ अपनी पहचान बदली, बल्कि एक पूरा गिरोह खड़ा कर लिया था, जो बधाई के नाम पर शहर वालों से जबरन वसूली करता था. इस शातिर साजिश के चलते वह कुछ ही सालों में करोड़पति बन गया.पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि, पूजा के पास करोड़ों की संपत्ति भी है. इस संपत्ति में 9 प्लॉट और 2 स्कूटी शामिल हैं. इन संपत्तियों की कुल कीमत लगभग 2 करोड़ 74 लाख रुपये आंकी जा रही है।
हालांकि, अब सहारनपुर पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर शाहिद उर्फ पूजा किन्नर पर शिकंजा कसते हुए उसकी 2.74 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति कुर्क कर ली है. यह कार्रवाई गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के तहत जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय के आदेश पर की गई. वहीं फिलहाल मामले की जांच जारी है।