आपदाओं पर संवेदनहीन हुई सरकार :- कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने उत्तराखंड में आपदाओं को लेकर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन को आपदाओं की आदत पड़ चुकी है, और अब चाहे 10 लोग मरें, 50 या 100, इनके लिए इन संख्याओं का कोई महत्व नहीं रह गया है।
उन्होंने जोशीमठ, धराली और हर्षिल जैसे आपदा प्रभावित इलाकों का जिक्र करते हुए कहा कि वहां बड़े भाजपा नेता तक नहीं पहुंचे, सिर्फ मुख्यमंत्री गए, वह भी अपने पद की जिम्मेदारी निभाने के लिए।
धस्माना ने कहा कि 1991 के उत्तरकाशी भूकंप से लेकर 1999 के टिहरी, चमोली और रुद्रप्रयाग भूकंप तक उन्होंने कई आपदाएं देखी हैं, लेकिन आज जितनी संवेदनहीन सरकार है, वैसी पहले कभी नहीं रही।
उनका आरोप है कि भाजपा ने अपने कार्यकाल में आपदा प्रबंधन के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया और चुनाव के समय नेता वोट खरीदने में व्यस्त रहे, जबकि आपदा पीड़ित अपने हाल पर छोड़ दिए गए।