यहाँ बच्चे को जन्म देना और मरना क्राइम है: हमारी दुनिया बहुत बड़ी है और इसके एक कोने में बैठकर हम कल्पना ही नहीं कर पाते कि दूसरे कोने में क्या होगा? ऐसे में जब हमें कोई दिलचस्प या अजीबोगरीब जगह के बारे में देखने या सुनने को मिलता है, तो हम दंग रह जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही जगह के बारे में बताएंगे, जो देखने में किसी जन्नत से कम नहीं है लेकिन इस द्वीप के नियम ऐसे हैं, जो इसके रहने के काबिल नहीं बनाते हैं.
इस जगह पर आप एक बार आ गए तो यहां से वापस लौटने का मन ही नहीं करेगा. हालांकि आप जैसे ही यहां के कानूनों के बारे में जानेंगे तो आपका सिर चकरा जाएगा. आपको समझ में ही नहीं आए कि आखिर ये कैसे कानून (Place where dying is illegal) हैं? दरअसल यहां किसी भी इंसान का मरना या बच्चे को जन्म देना, दोनों ही गैरकानूनी है. एक बात ये भी है कि इस जगह पर इंसानों से ज्यादा पोलर बियर रहते हैं.
अवैध है बच्चे को जन्म देना और मरना
Svalbard नाम का ये आइलैंड नॉर्वे में बसा हुआ है. ये आर्कटिक ओशियन के क्षेत्र में आता है और दुनिया की कुछ ऐसी जगहों में से एक है, जहां जाने के लिए वीज़ा की ज़रूरत नहीं है. बस, यहां आने के बाद जो नियम-कानून होते हैं, उनका पालन करना आसान नहीं है. इस जगह पर लोगों का मरना कानून के खिलाफ है क्योंकि उन्हें दफनाया नहीं जा सकता. दरअसल यहां पर इतनी ठंड होती है कि बॉडी डिकंपोज़ ही नहीं हो सकती. इस जगह पर बच्चे को जन्म देना भी अवैध है. ऐसे में अगर कोई महिला प्रेग्नेंट है, तो डिलीवरी से पहले ही यहां से चले जाना होता है. शराब पीने के लिए भी कड़ा कानून हैं, ताकि इलाके को सुरक्षित रखा जा सके.
पोलर बियर हैं इंसानों से ज्यादा
इतने अजीब कानूनों के बाद भी इस द्वीप पर कुल 2500 लोग रहते हैं. मज़ेदार बात ये है कि यहां पर पोलर बियर यानि भालुओं की संख्या इंसानों से ज्यादा है. यहां पर 3000 पोलर बियर रहते हैं, ऐसे में लोग बाहर निकलते हुए हाथ में बंदूक लिए रहते हैं. स्नोमोबाइल और ड्रोन पर इस जगह पर पाबंदी लगी हुई है और बिल्लियों पर भी बैन है क्योंकि वो इंफेक्शन फैला सकती हैं. इतने के बाद भी ये जगह जितनी खूबसूरत है कि लोग यहां तक आ ही जाते हैं.