IASका लव लेटर वायरल – दिल जीत लेगी बातें : प्यार की क्या भाषा होती है और इसको कैसे ज़ाहिर करना है ये आप और हम अपनी ज़िंदगी में अपने अपने तरीकों से इज़हार करते हैं लेकिन एक युवा IAS का प्रेम पत्र जब लोगों के बीच पहुंचा तो चर्चाओं में आ गया। दरअसल राजस्थान के युवा IAS ने अपनी शादी की सालगिरह पर पत्नी के लिए फिल्मी स्टाइल में एक पत्र लिखा है. इस IAS का लवलेटर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है. यह प्रेम पत्र राजस्थान के युवा IAS निशांत जैन ने लिखा है. लवलेटर के वायरल होने के बाद उनकी लव स्टोरी के चर्चे शुरू हो गए हैं. सोशल मीडिया पर साझा किया गया यह पत्र तेजी से वायरल हो रहा है. IAS ने अपनी शादी की सालगिरह पर पत्नी के लिए फिल्मी स्टाइल में एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि… ‘तुम बिलकुल वैसी हो, जैसा मैंने सोचा था’
पढ़िए कौन हैं चर्चित IAS निशांत जैन ?
निशांत जैन राजस्थान कैडर के IAS अधिकारी हैं. वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले हैं. वर्तमान में उनकी तैनाती जयपुर विकास प्राधिकरण में हैं, जहां वे सचिव के तौर पर कार्यरत हैं. इससे पहले वह राजस्थान के बाड़मेर जिले में कलक्टर भी रह चुके हैं. निशांत जैन ने यूपीएससी की परीक्षा 2014 में क्लीयर की थी. यह उनका दूसरा प्रयास था. खास बात ये है कि निशांत ने हिंदी माध्यम से परीक्षा दी थी. वह रुक जाना नहीं और मुझे बनना है यूपीएससी टॉपर किताबें भी लिख चुके हैं।
प्रेम पत्र में क्या लिखा ?
IAS निशांत जैन ने लिखा है कि जब 25 का था तो शादी के नाम से डर लगता था, करियर के संघर्ष में शादी की बात आई गई हो गई. शुक्र है कि तब घर वालों ने शादी का जिक्र तक नहीं किया. IAS ट्रेनिंग के बाद जब जिले में टिके तब वह अकेलापन महसूस हुआ जो परिणय सूत्र में बंधने को प्रेरित करता है. वायरल पत्र में IAS निशांत ने बताया है कि जब पहली बार मिले तो क्या बात हुई. जब अकेले बैठाकर बात कराई गई. इसके बाद IAS ने पत्नी को सबसे बेहतर जीवनसाथी बताया है. उन्होंने लिखा है कि मुझे जीवन के सबसे मुश्किल क्षणों में भी सहज बने रहने का साहस देने वाली मेरी फुलटाइम मैनेजर और संगिनी को शादी की सातवीं सालगिरह मुबारक।