Workplace Romance : ऑफिस अफेयर के मामले में अंग्रेजों से आगे निकले भारतीय, महिलाओं से ज्यादा पुरुषों का चल रहा ‘चक्कर’ :- आपने ऑफिस रोमांस की कहानियां फिल्मों या वेबसीरीज में देखी होगी, लेकिन अब ये फिल्मों की कहानी महज नहीं रह गई ह।
तुलसी के पत्तों का पानी पीने के फायदे
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा देश है जिसमें ऑफिस रोमांस की गिनती बढ़ती जा रही है. इस सर्वे में पाया गया कि भारत के ऑफिसों में प्रेम संबंध बढ़ते जा रहे हैं।
सर्वे में क्या है ?
इस सर्वे के मुताबिक, भारत में हर दस में से चार लोगों ने माना कि उन्होंने कभी ना कभी अपने ऑफिस के साथी को डेट किया है या फिर अभी कर रहे हैं. इन आंकड़ों को सही मानें तो भारत में 40 प्रतिशत लोगों ने ऑफिस के सहयोगियों को डेट किया है या फिर कर रहे हैं. इस तरह के रिश्तों में 18 से 24 साल के युवाओं की संख्या कम है. अमेरिका, ब्रिटेन जैसे देश ऑफिस रोमांस के मामलों में भारत से पीछे हैं।
11 देशों में हुआ सर्वे
यह सर्वे 11 देशों के बीच किया गया है. इसमें ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, जर्मनी, भारत, इटली, मेक्सिको, स्पेन, स्विट्जरलैंड, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं. इस सर्वे को डेटिंग प्लेटफार्म एश्ले मैडिसन ने युगोन नामक एक रिसर्च कंपनी की सहायता लेकर किया था. बता दें कि एशले मैडिसन एक कनाडाई कंपनी है, जिसे टोरंटो में नोएल बिडरमैन ने 2001 में स्थापित किया था।
यह एक ऑनलाइन डेटिंग प्लेटपार्म के रूप में काम करती है. इस डेटिंग सर्वे में ऑफिस में काम कर रहे कर्मचारी से सवाल किए गए और इन सवालों के जवाब के अधार पर रिपोर्ट तैयर की गई है. इसी रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि भारत में 40 प्रतिशत लोगों ने अपने क्लीग को डेट किया है या फिर कर रहे हैं।
नंबर 1 पर यह देश
इस सर्वे के अनुसार 11 देशों में से मेक्सिको, जो उत्तरी अमेरिकी महाद्वीप में स्थित है, उसे नंबर वन का स्थान मिला है. इस सर्वे के मुताबिक ऑफिस रोमांस के मामलों में मेक्सिको की दर भारत से भी ज्यादा पाई गई है. मेक्सिको में करीब 43 फीसदी लोगों ने माना कि वह ऑफिस में अपने सहयोगियों के साथ रोमांटिक रिश्ते में हैं।
लोगों ने माना कि उनका रिश्ता ऑफिस में बातचीत से शुरू हुआ और उसके बाद उनके बीच अच्छे संबंध बन गए.इस लिस्ट में जहां भारत दूसरे नंबर पर है, तो मेक्सिको ने पहली पोजीशन प्राप्त की है. हालांकि, इस लिस्ट में अमेरिका, इंग्लैंड और कनाडा जैसे देशों में ऑफिस रोमांस के मामले 30 प्रतिशत से भी कम हैं।
