जानिए वो देश जहां आपकी पूरी सैलरी सिर्फ आपकी होती है: हर महीने सैलरी में से कटने वाला टैक्स आपको भी भारी लग सकता है? हालांकि, दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जहां आपकी पूरी कमाई आपकी जेब में जाती है, बिना किसी इनकम टैक्स। जहां भारत जैसे देशों में 39% तक का टैक्स हाई इनकम ग्रुप से वसूला जाता है, वहीं कुछ देश पूरी तरह टैक्स फ्री इनकम पॉलिसी (Tax-Free Income Policy) अपनाते हैं। आइए जानते हैं इनमें कौन-कौन से देस शामिल हैं और यहां टैक्स क्यों नहीं लगता है?
कौन से देश टैक्स फ्री है?
कई गल्फ कंट्रीज (Gulf Countries) यानी खाड़ी देशों में सैलरी पर टैक्स नहीं लगता है। इन देशों में आपकी कमाई पर कोई डायरेक्ट टैक्स नहीं लगता। यहां की सरकारें तेल और गैस, टूरिज्म और VAT जैसे इन डायरेक्ट टैक्स से ही कमाई करती हैं, जिससे लोगों को उनकी 100% टैक्स फ्री सैलरी मिलती है।
कौन से देश 100% टैक्स फ्री है?
संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates-UAE)
सऊदी अरब (Saudi Arabia)
कतर (Qatar)
ओमान (Oman)
बहरीन (Bahrain)
कुवैत (Kuwait)
खाड़ी देशों के अलावा कहां-कहां टैक्स नहीं लगता है?
ब्रुनेई (Brunei)
खाड़ी देशों के अलावा कुछ छोटे लेकिन अमीर देश ऐसे हैं जहां टैक्स बिल्कुल नहीं है, फिर भी वहां की जनता को बेहतर एजुकेशन, हेल्थ और पब्लिक फैसिलिटी मिलती है। इसमें सबसे पहला नाम ब्रुनेई का है, जो दक्षिणपूर्व एशिया (Southeast Asia) का शांत और तेल समृद्ध देश है। वहां कोई इनकम टैक्स नहीं लगता है। सरकार फ्री में हेल्थ सर्विस और एजुकेशन भी देती है।
इसे भी पढ़ें- ITR: इनकम टैक्स भरते समय गलती से भी न करें ये 6 Mistake, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने
मोनाको (Monaco)
यूरोप का अमीर और लग्ज़री टूरिज्म बेस्ड देश मोनाको अपनी रॉयल लाइफस्टाइल और और फाइनेंशियल प्राइवेसी के लिए फेमस है। इस देश में भी सैलरी पर टैक्स नहीं लगता है। यहां के लोगों को काफी सुविधाएं फ्री में मिलती हैं।
बहामास और नाउरू (Bahamas and Nauru)
बहामास टूरिज्म और फाइनेंशियल सर्विस पर बेस्ड है और नाउरू फॉस्फेट और टूरिज्म इनकम पर आधारित है। यहां सरकारों की आय होटल टैक्स, एंट्री फीस और सर्विस टैक्स से होती है। इन दोनों देशों में भी सैलरी पर टैक्स जीरो है।
UAE को प्रोफेशनल्स के लिए स्वर्ग क्यों कहते हैं?
UAE सिर्फ एक बिजनेस हब नहीं, बल्कि एक फाइनेंशियल हैवन (Financial Heaven) है। यहां कोई इनकम टैक्स नहीं, फिर भी हेल्थकेयर, इंफ्रास्ट्रक्चर और सिक्योरिटी टॉप क्लास है। इसी वजह से भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश जैसे देशों के लाखों प्रोफेशनल्स यूएई का रुख करते हैं।