बिहार में पुरुष टीचर हुआ ‘प्रेग्नेंट’! : हमारे देश में सरकारी विभागों से अक्सर अजब गजब मामले सामने आते रहते हैं इनमें शिक्षा विभाग सबसे अव्वल है जहाँ बड़ी संख्या में महिला शिक्षिकाएं भी काम करती हैं. शादी के बाद जब महिलाएं मां बनती हैं, तब उन्हें कई प्रकार की परेशानियों से गुजरना पड़ता है और इस दौरान होने वाले परेशानियों को देखते हुए महिला शिक्षिकाओं के लिए मातृत्व अवकाश की व्यवस्था की गई है, जिसमें शिक्षिकाओं को मातृत्व अवकाश दिया जाता है. प्रसव के दौरान या गर्भावस्था के दौरान शिक्षिका को इस अवकाश की सुविधा दी जाती है. लेकिन जरा सोचिए क्या हो, अगर शिक्षा विभाग एक पुरुष शिक्षक को प्रसूता मान ले और उसे मातृत्व अवकाश दे. इसे पढ़कर आप हैरान जरूर हो रहे होंगे, लेकिन यह कोई कहानी नहीं, बल्कि बिल्कुल सच है. मामला जमुई जिले में सामने आया है, जहां शिक्षा विभाग ने एक पुरुष शिक्षक को महिला शिक्षिकाओं को प्रसव के बाद दिए जाने वाले मातृत्व अवकाश की स्वीकृति प्रदान 23 फरवरी को दुबई में होगा भारत पाक मुक़ाबलाकर दी।
यह मामला जमुई जिले में सामने आया है, जहां जमुई जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढोंढ़री में पदस्थापित शिक्षक मो. जहीर को शिक्षा विभाग ने मातृत्व अवकाश दे दिया. हैरानी की बात तो यह है कि शिक्षक ने अपने लिए मेडिकल लीव मांगा था, लेकिन जब उन्हें छुट्टी प्रदान की गई, तब उन्हें मातृत्व अवकाश दे दिया गया. जिसके बाद अब शिक्षा विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है. दरअसल बीते नवंबर माह में शिक्षक मो. जहीर ने अपनी तबीयत खराब होने के बाद शिक्षा विभाग को आवेदन लिखकर मेडिकल लीव की मांग की थी और उन्हें छुट्टी दे भी दी गई. लेकिन जब बाद में ई-शिक्षा कोष पोर्टल की रिपोर्ट सामने आई, तब उसमें यह देखा गया कि शिक्षक मो. जहीर को मेडिकल लीव की जगह मैटरनिटी लीव दिया गया है. शिक्षक को 18 से लेकर 27 नवंबर तक मातृत्व अवकाश दिया गया है।
ई-शिक्षा कोष पोर्टल में गड़बड़ी
इस मामले में प्रखंड शिक्षा अधिकारी अर्चना कुमारी ने विभाग की गलती मानी है। उन्होंने कहा कि गड़बड़ी से पोर्टल पर इस तरीके का हुआ है। पुरुष टीचर को इस तरीके की छुट्टी नहीं दी जाती। इसमें जल्द ही सुधार किया जाएगा। यह स्पष्ट है कि पोर्टल पर किसी तकनीकी गड़बड़ी के कारण यह गलती हुई होगी। जिस तरह से एक पुरुष शिक्षक को महिलाओं को मिलने वाली छुट्टी दे दी गई, उससे शिक्षकों में नाराजगी भी है। साथ ही, यह उनके लिए मजाक का विषय भी बन गया है।