महिला कर्मी से अश्लील हरकत मामले में मंत्री असीम अरुण का सख्त एक्शन :- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित समाज कल्याण विभाग मुख्यालय उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला कर्मचारी ने गंभीर आरोप लगा दिए।
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण के निजी सचिव जय किशन सिंह पर महिला ने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया। महिला ने इस संबंध में मंत्री के समक्ष शिकायत की। शिकायत मिलते ही मंत्री ने तुरंत कार्रवाई की। आरोपी निजी सचिव को पुलिस के हवाले कर दिया। सोशल मीडिया पर निजी सचिव को विभाग से पुलिस के लेकर जाने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
घटना समाज कल्याण विभाग के भागीदारी भवन स्थित मुख्यालय की है। वहां महिला कर्मी और जय किशन सिंह दोनों कार्यरत हैं। पीड़िता ने मंत्री को एक लिखित शिकायत सौंपकर आरोप लगाया कि निजी सचिव ने उसके साथ शील भंग की कोशिश की और अश्लील हरकतें कीं। शिकायत में पीड़िता ने मंत्री से कार्रवाई की मांग की थी।महिला की शिकायत मिलते ही मंत्री असीम अरुण ने गोमतीनगर थाना प्रभारी को तुरंत अपने कार्यालय बुलाया। निजी सचिव जय किशन सिंह को पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया। थाने में उससे पूछताछ की जा रही है।
मंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि महिलाओं के सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इस तरह के कृत्य चाहे कोई भी करे, किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जा सकता है। अगर आरोपों की पुष्टि होती है, तो उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और महिला कर्मी का बयान दर्ज किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर मंत्री के एक्शन की लगातार सराहना हो रही है।
भागीदारी भवन में तैनात एक महिला कर्मी को मंत्री का निजी सचिव जयकिशन सिंह काफी दिनों से परेशान कर रहा था. इस दौरान वह महिला पर फब्तियां भी कसता था. जिस पर पहले महिला ने तो उसकी हरकतों को नजरअंदाज कर दिया. लेकिन जब उसकी हरकतें बढ़ने लगी तो शिकायत समाजकल्याण मंत्री असीम अरुण से लिखित रूप में कई. शिकायत मिलने के बाद राज्यमंत्री ने पुलिस को बुलाकर आरोपी निजी सचिव को हवाले कर दिया. साथ ही शिकायत के आधार पर विधिक कार्रवाई के लिए भी निर्देशित भी किया।
गोमतीनगर थाना इंस्पेक्टर बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में मंत्री असीम और उनके कार्यालय से घटना की पुष्टि की गई है. आरोपी निजी सचिव के खिलाफ मंत्री ने खुद ही कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए उसे पुलिस के सुपुर्द किया है।