KedarnathMLA : विधायक केदारनाथ आशा नौटियाल ने मौके पर किया ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान :- जनपद रुद्रापयाग के फाटा में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के अंतर्गत जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों द्वारा कुल 65 समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखी गईं, जिनमें से अधिकांश समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया गया।
भिंडी का पानी पीने के फायदे
ग्रामीणों द्वारा गुलदार, भालू एवं अन्य जंगली जानवरों की बढ़ती सक्रियता से उत्पन्न समस्याओं की ओर विशेष रूप से ध्यान कराया गया।
विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि उनके निर्देशों के अनुरूप ही जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में 27 न्याय पंचायतों में ऐसे उद्देश्यपरक शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं को उनके क्षेत्र में जाकर सुनना तथा उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है।
