एमपी की वेदांशी का क्रिएशन बना संघ लोक सेवा आयोग की नई पहचान, बाजार में आएंगे 100 रुपए के सिक्के :- रतलाम की वेदांशी बोराना ने भारत की प्रतिष्ठित संस्था संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के लिए लोगो व सेन्टरी यूनिट व 100 रुपए के स्मारक सिक्के की डिजाइन तैयार की।
यूपीएससी के लोगो व सेनेटरी यूनिट डिजाइन का आयोग के पदाधिकारियों ने चयन कर 99 वें स्थापना दिवस पर दिल्ली में लॉन्च कर दिया। आने वाले दिनों में 100 रुपए के स्मारक सिक्के भी लॉन्च होंगे।
सरसों का तेल और लहसुन के फायदे
नए लोगो में क्या है खास?
नए लोगो के बीच में राष्ट्रीय प्रतीक दिया गया है, जो सेवा और अधिकार का प्रतीक है। इसके चारों ओर बरगद के पत्तों की माला बनाई गई है, जो ज्ञान और धैर्य का संदेश देती है। नीचे की पट्टी पर ‘संग लोक सेवा’ लिखा है, जो आयोग की जिम्मेदारी और ईमानदारी को दर्शाता है।अभी तक यूपीएससी का राष्ट्रीय चिह्न था।
अब यह एमपी की रतलाम की रहने वाली वेदांशी के बनाए ये लोगो संस्थान की नई पहचान होंगे। यूपीएससी की वेवसाइट आदि पर यह लोगो नजर आ रहे हैं। रतलाम की वेदांशी हरियाणा के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन में क्युनिकेशन डिजाइन की चौथे वर्ष की छात्रा हैं।
विशेष शताब्दी लोगो की भी झलक
बता दें कि नए लोगो के साथ-साथ आयोग ने एक विशेष शताब्दी लोगो भी पेश किया है। इसमें तरंग के आकार की आकृति दिखाई गई है, जो आयोग की सौ साल की यात्रा की प्रगतिशीलता, दृढ़ता और समय के साथ बदलने की क्षमता को दर्शा रही है। इस लोगो में ‘100’ अंक के अंतिम ‘0’ के भीतर UPSC का प्रतीक शामिल किया गया है।
यह न केवल सौ साल की यात्रा का जश्न है, बल्कि यह भी याद दिलाता है कि UPSC ने भारतीय प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूती देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।