अब सिर्फ 15 दिन में मिलेगा नया वोटर आईडी कार्ड – जानिए पूरी प्रक्रिया : अगर आपने अब तक वोटर आईडी कार्ड बनवाने या उसमें बदलाव करवाने के लिए महीनों इंतज़ार किया है, तो ये खबर आपके लिए किसी राहत से कम नहीं है. चुनाव आयोग ने वोटर कार्ड से जुड़ी प्रक्रिया को पूरी तरह बदल दिया है. अब न तो लंबा इंतजार होगा, न ही अफसरों के चक्कर. क्योंकि अब सिर्फ 15 दिन में आपके हाथ में होगा नया या अपडेटेड वोटर आईडी कार्ड।
यह बदलाव न सिर्फ युवाओं के लिए बल्कि उन लाखों लोगों के लिए भी बड़ी राहत है जो नामांकन, बदलाव या नए रजिस्ट्रेशन में देरी की वजह से चुनावों में वोट नहीं डाल पाते थे. अब आयोग ने साफ कर दिया है कि आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के 15 वर्किंग डे के भीतर ही कार्ड मतदाता को सौंप दिया जाएगा.अब तक वोटर कार्ड मिलने में हफ्तों से लेकर महीनों तक का वक्त लगता था.नई व्यवस्था के तहत डाटा वेरिफिकेशन, कार्ड प्रिंटिंग और डिलीवरी की पूरी प्रक्रिया को समयबद्ध कर दिया गया है.यह बदलाव सिर्फ नए कार्ड के लिए नहीं, बल्कि नाम, पता, फोटो या उम्र में बदलाव के लिए भी लागू होगा।
युवाओं को सबसे बड़ा फायदा
भारत में हर साल लाखों युवा 18 की उम्र पूरी करते हैं और वोटर बनने का सपना देखते हैं. लेकिन पुराने सिस्टम की वजह से कई बार उनका नाम अंतिम वोटर लिस्ट में समय से नहीं जुड़ पाता था. अब यह नई व्यवस्था पहली बार वोटर बनने वालों के लिए भी समय पर कार्ड सुनिश्चित करेगी।
कैसे करें आवेदन?
https://voters.eci.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें।
जरूरी डॉक्युमेंट्स जैसे उम्र का प्रमाण, पते का प्रमाण, और फोटो अपलोड करें।
मोबाइल नंबर दर्ज करना न भूलें, ताकि स्टेटस अपडेट मिलता रहे।
आवेदन की स्थिति SMS या ईमेल के ज़रिए ट्रैक की जा सकेगी।
चुनाव आयोग ने इस फैसले को लोकतांत्रिक भागीदारी बढ़ाने वाला कदम बताया है. आयोग का कहना है कि डिजिटल और फिज़िकल दोनों फॉर्मेट्स में वोटर आईडी कार्ड की डिलीवरी को ट्रैक करने लायक बनाया गया है. जल्द ही हर जिले में इसके लिए अलग डेस्क तैयार होंगे।