AuliTourism : नव वर्ष से पहले पर्यटकों से पुलिस की अपील :- नव वर्ष से पहले पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पवार ने कहा की औली क्षेत्र में संभावित पर्यटक दबाव, बर्फबारी तथा यातायात की सुगमता बनी रहे इसके लिए औली क्षेत्र में लगभग 150 वाहनों के पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था उपलब्ध है।
सामान्य यातायात की स्थिति में जीएमवीएन के पास तथा आईटीबीपी गेट के पास चिन्हित भूमि में वाहनों की पार्किंग कराई जाएगी।
उन्होंने पर्यटकों से अपील की कि वे ड्रंक एंड ड्राइव एवं यातायात नियमों के उल्लंघन से पूर्णतः परहेज करें।
आगे पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यदि ज्योतिर्मठ–औली क्षेत्र में होटल पूर्ण क्षमता से संचालित होते हैं, तो पर्यटकों से अपील की जाती है कि वे हेलंग, पीपलकोटी, चमोली, कर्णप्रयाग अथवा गौचर जैसे अन्य क्षेत्रों में अपने ठहरने की व्यवस्था करें।
