SP रुद्रप्रयाग की अध्यक्षता में थाना ऊखीमठ पर आयोजित हुआ “थाना दिवस” :- एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे की अध्यक्षता में थाना ऊखीमठ पर “थाना दिवस” एवं सी.एल.जी. गोष्ठी का आयोजन हुआ।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा उपस्थित सभी लोगों का शराब व नशे की समस्या से अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने थाना प्रभारी ऊखीमठ को इस प्रकार की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
चोपता-तुंगनाथ क्षेत्रान्तर्गत की यातायात व शटल सेवा से सम्बन्धित बिन्दु पर चौकी प्रभारी चोपता को निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस पीड़ित केन्द्रित पुलिसिंग एवं अपने ध्येय वाक्य “मित्रता, सेवा, सुरक्षा” के साथ अपना कार्य कर रही है और आज आम-जनमानस द्वारा उठाए गए सुझावों पर यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।