रेल मंत्री तत्काल त्यागपत्र दें – सूर्यकांत धस्माना : दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे की जिम्मेदारी ले रेलमंत्री – कांग्रेस, दिल्ली रेलवे स्टेशन में हुए दर्दनाक हादसे की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव को तत्काल अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए ये मांग उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने की। धस्माना ने कहा कि अगर रेलवे मंत्री त्यागपत्र नहीं देते तो प्रधानमंत्री को उन्हें अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर देना चाहिए।
धस्माना ने कहा कि रेलवे मंत्री तथा रेलवे विभाग लगातार पूरे देश को महाकुंभ की तैयारियों के बारे में गुमराह करता रहा और दावा करता रहा कि देश भर में केंद्रीय सरकार ने पिछले तीन वर्षों से महाकुंभ की तैयारियों के लिए पांच हजार करोड़ रुपए खर्च कर बेहतरीन तैयारियां की हैं किन्तु कल रात्रि दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए दर्दनाक हादसे ने रेलवे की तैयारियों की कलाई खोल के रख दी।
कांग्रेस पार्टी का पक्ष रखते हुए सूर्यकान्त धस्माना ने कहा कि रेलवे विभाग ने जिस गैर जिम्मेदारी से हादसे के तथ्य आंकड़े छुपाने का प्रयास किया अगर वो जिम्मेदारी के साथ आपदा प्रबंधन में जुटती तो शायद पीड़ित लोगों को राहत मिलती लेकिन रेलवे मंत्री रेलवे विभाग ने पूरी ताकत सच्चाई छुपाने में लगाई जो शर्मनाक हैं इसलिए अब बिना समय गंवाएं केंद्रीय रेलवे मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए ।