आपको यकीन हो न हो लेकिन देश में सबसे अमीर औरतों का अड्डा है नोएडा जहाँ सबसे ज्यादा रहती हैं प्रभावशाली और दौलतमंद उद्यमी महिलाएं। देश में महिलाओं की कामयाबी की ये कहानी शानदार है , मर्दों को भी इस सच्चाई से सीखने की ज़रूरत है कि आखिर किस खूबी और रणनीति से महिलाओं ने जीवन में इतना ऊंचा मुकाम और पहचान बना ली है। तो चलिए नोएडा की बात करते हैं
देश की टॉप आईटी कंपनियों में शामिल एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन रोशनी नाडर मल्होत्रा भारत की सबसे धनवान महिला बनी हुई हैं। उनकी कुल संपत्ति 54 प्रतिशत बढ़कर 84,330 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। कोटक प्राइवेट बैंकिंग-हुरुन सूची के अनुसार, निवेश बैंकिंग की नौकरी छोड़कर करीब एक दशक पहले सौंदर्य ब्रांड नायका शुरू करने वाली फाल्गुनी नायर 57,520 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ खुद से धनी बनी महिलाओं में सबसे आगे हैं। बीते दिनों जारी रिपोर्ट के अनुसार, 59 वर्षीय नायर की संपत्ति में 963 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई। वह भारत की दूसरी सबसे धनी महिला हैं।
रोशनी नाडर मल्होत्रा (40) एचसीएल टेक्नोलॉजीज के संस्थापक शिव नाडर की बेटी हैं। समीक्षाधीन अवधि में बायोकॉन की किरण मजूमदार-शॉ की कुल संपत्ति 21 प्रतिशत घटकर 29,030 करोड़ रुपये रह गई। वह देश की तीसरी सबसे धनवान महिला हैं। कोटक प्राइवेट बैंकिंग-हुरुन सूची में 100 ऐसी महिलाओं को शामिल किया गया, जो भारत में जन्मी या पली-बढ़ी हैं और सक्रिय रूप से अपने व्यवसायों का प्रबंधन कर रही हैं। सूची में शामिल इन 100 महिलाओं की कुल संपत्ति 2021 में 53 प्रतिशत बढ़कर 4.16 लाख करोड़ रुपये हो गई, जो 2020 में 2.72 लाख करोड़ रुपये थी। ये महिलाएं भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में दो प्रतिशत का योगदान करती हैं।