GST रेट कट के बाद टूटे बिक्री के रेकॉर्ड :- देशभर में परिवार हफ्तों से इंतजार कर रहे थे कि कब रोजाना के सामान से लेकर बड़ी खरीदारी तक सस्ती होगी. आखिरकार 22 सितंबर को वह दिन आ गया, जब नवरात्र के पहले दिन GST बचत उत्सव पर बाजार में धूम दिखाई दी. नया GST नियम लागू होने के बाद बाजार में खरीदार उमड़ पड़े।
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भीड़
ऑनलाइन शॉपिंग में भी जीएसटी 2.0 का असर दिखा. 22 सितंबर को ही फ्लिपकार्ट और अमेज़न ने अपने फेस्टिव सेल की शुरुआत की और लॉयल्टी मेंबर्स के लिए खुलते ही ऑर्डर्स की बाढ़ आ गई.फैशन ब्रांड Snitch की बिक्री 40% बढ़ी, जबकि The Pant Project ने पिछले साल के मुकाबले 15–20% ज्यादा ऑर्डर्स दर्ज किए. Shadow Etail, जो दोनों बड़े प्लेटफार्म पर प्रमुख विक्रेता है. होम एसेंशियल्स कैटेगरी में पिछले हफ्ते की तुलना में 151% ट्रैफिक वृद्धि दर्ज की।
कीमतों पर सरकार की नजर
तेजी से बढ़ती बिक्री के बीच केंद्र सरकार इस बात पर भी निगरानी रख रही है कि कंपनियां व ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म उपभोक्ताओं तक टैक्स कटौती का पूरा लाभ पहुंचा रहे हैं या नहीं.वित्त मंत्रालय ने 9 सितंबर को ही सीजीएसटी अधिकारियों को पत्र लिखकर 54 आम वस्तुओं जैसे मक्खन, शैंपू, टूथपेस्ट, जैम, आइसक्रीम, टीवी, एसी, सीमेंट और डायग्नॉस्टिक किट की मासिक रिपोर्ट तैयार करने को कहा था।
जीएसटी दरों में कटौती का असर सबसे ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक्स में दिखा. एयर कंडीशनर और टीवी की कीमतें सीधी घटीं. स्प्लिट एसी पर 3,000–5,000 रुपये तक की कमी आई, जबकि प्रीमियम टीवी पर 85,000 रुपये तक सस्ता सौदा मिला. एयर कंडीशनर और टेलीविजन से लेकर कारों की बिक्री में जोरदार उछाल देखा गया।
तुलसी के पत्तों का पानी पीने के फायदे
हायर ने सामान्य दिनों के मुकाबले दोगुनी बिक्री दर्ज की. ब्लू स्टार ने 20% वार्षिक वृद्धि का अनुमान जताया, जबकि सुपर प्लास्टॉनिक्स, जो फ्लिपकार्ट के जरिए टीवी बेचती है, ने 43-इंच और 55-इंच मॉडल्स में 30–35% तक ज्यादा बिक्री दर्ज की।
सरकार का कहना है कि जीएसटी 2.0 सीधे उपभोक्ताओं की जेब को राहत देने और खपत को बढ़ाने के लिए लाया गया है. रोजमर्रा की चीज़ों पर टैक्स घटने और कारों से उपकर हटने से आम जनता को ‘बचत का त्योहार’ महसूस हो रहा है।