होली से पहले सर्दी रिटर्न्स: उत्तराखंड में सर्दी लौटी और वापस निकले कंबल रजाइयां … होली के ठीक पहले ये मौसम का जादू कहीं आफत तो कहीं राहत बन गयी है। देवभूमि के पर्वतीय क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ सावन की तरह बरसा है। कुमाऊं मंडल में पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में कई जगह बर्फबारी भी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार चौखुटिया में 55 मिमी, मुनस्यारी में 52 मिमी, मुक्तेश्वर और द्वाराहाट में 50.5 मिमी, ताकुला में 51 मिमी, कपकोट में 50 मिमी, नैनीताल में 48.7 मिमी, मासी में 44.5 मिमी, अल्मोड़ा, सल्ट में 42.5 मिमी, डीडीहाट और लोहाघाट में 42 मिमी, बागेश्वर में 41 मिमी बारिश हुई है। इस तरह की बारिश का नजारा मानसून के दिनों में देखने को मिलता है लेकिन इस बार फाल्गुन के माह में ही जमकर बारिश हो गई है। बारिश की वजह से पहाड़ों में सर्दियों में कम हुई बारिश की कमी काफी हद तक पूरी हो गई है हालांकि मैदानी इलाकों में अभी अपेक्षाकृत कम बारिश ही हुई है। इधर शुक्रवार को हल्द्वानी में भी रह-रहकर बारिश के छींटे पड़ते रहे। करीब तीन मिमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार एक मार्च को भी राज्य में कई जगह बारिश होने की संभावना है। बारिश का दौर तीन मार्च तक जारी रह सकता है।
मुक्तेश्वर में 11.5 डिग्री गिरा पारा
पहाड़ों में बारिश की वजह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मुकतेश्वर में दो दिन पहले तक तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। जो शुक्रवार को 7.9 डिग्री दर्ज किया गया। पारे में करीब 11.5 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है। इधर हल्द्वानी में भी तापमान में गिरावट आई है। यहां अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया है जो सामान्य से 5.8 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री रहा है।
साल 2022 की आई याद
चार फरवरी 2022 के दौरान भी जमकर बारिश हुई थी। ठंड के दिनों में सावन की तरह पानी बरसा था। हल्द्वानी में इस दिन 25.8 मिमी, मुक्तेश्वर में 41.6 मिमी, देहरादून में 14.9 मिमी, टिहरी में 25.2 मिमी बारिश हुई थी।