स्कूबा डाइविंग हादसे में सिंगर जुबीन गर्ग का निधन :- मशहूर असमिया सिंगर जुबीन गर्ग का सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग हादसे के बाद निधन हो गया. वे 52 साल के थे. जुबीन गर्ग के निधन से संगीत जगत में मातम पसर गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंगापुर पुलिस ने उन्हें समुद्र से बचाया और पास के अस्पताल में भर्ती कराया।
पॉपुलर सिंगर जुबीन गर्ग के निधन ने हर किसी को चौंका दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने जुबीन गर्ग के निधन पर श्रद्धांजलि दी है।
मेडिकल चेकअप और काफी देखभाल के बाद भी डॉक्टर जुबीन गर्ग को बचा नहीं सके. जुबीन सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में भाग लेने के लिए गए थे, जहां आज उनकी परफॉर्मेंस थी. उनके अचानक निधन ने फैंस और पूरे असमिया समुदाय को सदमा दिया है, जिससे भारत के म्यूजिक इंडस्ट्री में मातम पसर गया है।
असमिया कल्चर के प्रतीक थे जुबीन गर्ग
जुबीन गर्ग के निधन के बाद असम, पूर्वोत्तर और देशभर के तमाम हिस्सों में मौजूद उनके फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वे हैरान और परेशान हैं. पूर्व राज्यसभा सांसद रिपु बोरा ने एक्स पर सिंगर को श्रद्धांजलि अर्पित की।
यूरिक एसिड में मूली खाने के बेमिसाल फायदे
उन्होंने लिखा, ‘हमारे कल्चर के प्रतीक जुबीन गर्ग के असामयिक निधन से गहरा सदमा और दुख हुआ है. उनकी आवाज, संगीत और साहस ने असम और पीढ़ियों को प्रेरित किया है. उनके परिवार, फैंस और करीबियों के साथ मेरी संवेदना हैं. शांति से आराम करें, लीजेंड।
जुबीन गर्ग का जन्म 18 नवंबर 1972 को असम के जोरहाट में हुआ था. वे सिंगर के अलावा कंपोजर, म्यूजिक डायरेक्टर और एक्टर थे. उन्होंने मूल रूप से असम और हिंदी में गाने गाए थे।
हालांकि, बंगाली, तमिल, तेलुगू, नेपाली और मराठी में भी उनके गाने पॉपुलर हैं. बॉलीवुड की फिल्म ‘गैंगस्टर’ के लिए गाया उनका गाना ‘या अली’ बेहद पॉपुलर है. वे असम और नॉर्थईस्ट समुदाय के बीच एक कल्चरल आइकॉन थे. वे नेशनल फिल्म अवॉर्ड, फिल्मफेयर अवॉर्ड सहित कई पुरस्कार जीत चुके थे.
